CENTRAL SCHEMES

आधार कार्ड

परिचय

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है। यह विशिष्ट पहचान इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी क्या जाता है। यह दस्तावेज देश के सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों में से एक है । यह कई प्रशासनिक और साथ ही सरकारी उद्देश्यों के लिए आवश्यक है जैसे नया बैंक खाता, पासपोर्ट, पैन कार्ड और अन्य खोलते समय यह सबसे महत्वपूर्ण पते के प्रमाणों में से एक है।

भारत में वर्तमान समय में aadhar card की आवश्यकता बढ़ गई है, यदि अब कोई भी काम करवाने के लिए जाते है तो वहां पर आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है | घर में छोटे बच्चे के एडमिशन से लेकर, बैंक में यदि खाता खुलवाना है या फिर आप कहीं पर सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए जाते है, इसके अलावा कहीं पर भी आईडी प्रूफ यानि की अपनी पहचाने के लिए सबसे ज्यादा इस कार्ड की आवश्यकता पड़ती है | यह कार्ड वर्तमान समय में भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पहचान पत्र बन गया है |

आधार कार्ड का उद्देश

aadhar card का मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिकों और उनकी पहचान को सरल बनाना है। यह कार्ड एक वैध संख्या होता है जो व्यक्ति को सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, बैंक खातों और अन्य उपयोगों में पहचान करने में मदद करता है। इसके अलावा, आधार कार्ड भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में शामिल होने के लिए आवश्यक होता है। यह भारत में अधिक और सुगम सेवाओं को प्रदान करने में मदद करता है। इसके लिए आधार कार्ड ने नागरिकों के लिए बहुत से लाभों को प्रदान किया है।

aadhar card में व्यक्ति की जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग और आधार संख्या होती है। यह सभी जानकारियों को सुरक्षित रखता है ताकि कोई अनुचित उपयोग नहीं कर सके। aadhar card को बनवाने के लिए नागरिक के अंगुली का स्कैन किया जाता है जिससे उनकी बायोमेट्रिक्स जानकारी भी ली जाती है। इससे आधार कार्ड की सुरक्षा बढ़ जाती है।

आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़

aadhar card के लिए आवेदन करते समय आपको नीचे दिए गए दस्तावेज़ देने होंगे – 

  • मतदाता पहचान पत्र ( वोटर कार्ड )
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान या फिर किसी सरकारी विद्यालय द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • बैंक पास बुक
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • पासपोर्ट
पोर्टल का नामभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)
लेख का नामAadhar Card Update / Correction
लाभपहचान पत्र के रूप में नागरिकों के पहचान को सत्यापित करना
श्रेणीसरकारी योजना
आवेदन शुल्क₹ 0/-
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/en/
आधार कार्ड

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अपॉइनमेंट

aadhar card बनवाने के लिए सर्वप्रथम अब आपको ऑनलाइन अपॉइनमेंट लेनी होती है। जिसके विषय में जानकारी इस प्रकार है: –

  • सर्वप्रथम आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको “Book an Appoinment” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने राज्य का चयन करना होगा यानि की “State” ऑप्शन का चयन करे।
  • इसके बाद राज्य (Select State), जिला (District), उप जिला (Sub District), गांव/शहर/मोहल्ला (Village / City / Town) की जानकारी भरे।
  • अब “Captcha” भरकर “Locate a Center” पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने आधार कार्ड एनरोलमेंट सेन्टर और अपॉइंटमेंट की तारीख खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह से अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया (Online Appointment Process) पूर्ण हो जाएगी ।
  • इसके बाद अब अपॉइंटमेंट स्लिप का प्रिंट लेकर पने दिए हुए समय पर नजदीकी आधार सेन्टर पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ होगी, जिसके लिए आपको पुनः UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अब डाउनलोड “E Aadhar” पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद एनरोलमेंट नम्बर डालना होगा।
  • अब संबंधित जानकारी को भरना होगा।
  • अब ओटीपी (OTP) भरे और सब्मिट कर दें ।
  • अब स्कैन के माध्यम से फोटो और सिगनीचर अपलोड करे।
  • इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

आधार कार्ड डाउनलोड

जिन लोगों ने हाल ही में अपना UADAI के जरिए aadhar card बनवाया है, आसानी से e-Aadhar Card Download कर सकते हैं। ई आधार कार्ड डाउनलोड / Download Aadhar Card PDF

करने के लिए आप सभी के पास aadhar card पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए क्योंकि aadhar card डाउनलोड करते वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे e- Aadhar कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है-

  1. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम UADAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद डाउनलोड आधार कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे डाउनलोड आधार कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें यूडीआई नंबर और आधार कार्ड के नंबर डालने के दो विकल्प मौजूद रहेगा।
  5. यदि आप आधार नंबर से अपना आधार डाउनलोड करना चाहते हैं तो आधार कार्ड के विकल्प को चुनें।
  6. नया आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनरोलमेंट आईडी विकल्प का चुनाव करें।
  7. आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नंबर दर्ज करें, और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और फिर उसके बाद Download Aadhar Card को क्लिक करें उसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  8. उसको डालकर डाउनलोड आधार कार्ड पर क्लिक करें, उसके बाद आपके फोन में आपका Aadhar Card डाउनलोड हो जाएगा।
  9. यह आधार पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा।

इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड में कोई त्रुटि है, तो आप अपना Aadhar Card Update भी कर सकते हैं।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कराने के लिए नीचे दिए स्टेप का पालन कारें :-

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिये सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको Link Aadhaar पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप Validate पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना PAN/TAN और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और फिर Continue पर क्लिक करना है।
  • Continue पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे दिए गए बॉक्स में डाल के आप आगे बढ़ें।
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको Income Tax वाले टैब में Proceed पर क्लिक करना है।
  • Proceed करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Assessment year और type of payment सलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Payment का ऑप्शन खुलेगा, यहाँ पर आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, NEFT, RTGS किसी से भी पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा।

SMS के द्वारा पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में मैसेज ऐप में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको इनबॉक्स में लिखना होगा। UIDPAN <आधार कार्ड संख्या> < पैन कार्ड संख्या>
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और पैन कार्ड संख्या को टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस नंबर 5676768 या 56161 पर मैसेज भेजना होगा।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण तक आपकी रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी और आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लाभ

  • सरकार द्वारा सभी पैन को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • पैन को आधार से लिंक होने पर एक ही नाम पर जारी किए गए विभिन्न पैन कार्ड की समस्याओं से निपटारा मिलेगा।
  • अगर पैन आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं हुआ है तो आप आयकर रिटर्न फॉर्म नहीं भर सकेंगे।
  • भविष्य में लोगों को सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स की संक्षिप्त जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
  • पैन और आधार लिंक होने से टैक्स चोरी को रोका जा सकेगा। जिससे देश में विकास होगा, और सरकार के पास अधिक पैसा जाएगा।
  • सरकार को धोखा देने और करो का भुगतान करने से बचने के लिए पैन को आधार से जोड़ने का आदेश दिया है।
  • पैन और आधार से लिंक होने पर लोग अपनी आय को वित्तीय विभाग से नहीं छिपा सकेंगे।
  • एक ही नाम के अगर किसी ने कई पैन कार्ड बनाए हैं तो सरकार उसके ऊपर कार्यवाही करेगी और टैक्स चोरी को रोकेगी।
  • टैक्स चोरी ना हो पाए इसके लिए सरकार देश के सभी क्षेत्र में कुल आय कितनी है कहां कितना पैसा लगा है तथा आर्थिक जानकारियां भी सरकार के पास रहेगी। जिसका उपयोग सरकार आवश्यकता पड़ने पर कर सकेगी। 

FAQ

आधार कार्ड क्या है ?

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। 

आधार कार्ड कौन बना सकता हैं ?

आधार कार्ड कोई भी भारतीय नागरिक बनवा सकता है। 

आधार कार्ड बनाने के लिए कितना खर्च होगा ?

आधार कार्ड बनाने के लिए कोई भी खर्च नहीं है। आधार कार्ड सभी भारतीय निवासी के लिए बिलकुल मुफ्त है। हर व्यक्ति केवल 1 ही बार आधार कार्ड के लिए आवेदन दे सकता है। 

आधार कार्ड अनिवार्य है ?

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार आधार कार्ड अनिवार्य नहीं। हालांकि सरकारी एवं निजी एजेंसियां अपने सिस्टम में आधार कार्ड का उपयोग कर सकती है, जिसके कारण आधार कार्ड होने से सुविधा और आसानी रहेगी। 

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें?

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं।

Team

Recent Posts

स्वच्छ भारत अभियान

परिचय भारत महान, यह वाक्य बहुत ही प्रसिद्ध है। हमारा देश विश्व में अपनी ऐतिहासिक…

1 year ago

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

परिचय प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना गरीबी को हराने की एक महत्वपूर्ण पहल है। हमारे…

1 year ago

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

परिचय प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी हैं, जिसके तहत दुर्घटना के समय…

1 year ago

रेल कौशल विकास योजना

परिचय रेल कौशल विकास योजना का प्रारंभ देश के युवाओं को रोजगार उन्मुख करने के…

1 year ago

बिहार दाखिल खारिज

परिचय जमीन दाखिल खारिज को इंग्लिश भाषा में Land Mutation भी कहा जाता है। बिहार के राजस्व…

2 years ago

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना

परिचय बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बिहार राज्य की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिए…

2 years ago