Fast2Apply

पासपोर्ट

Table of Contents

परिचय

पासपोर्ट को हिंदी में पारपत्र भी कहा जाता है। यह एक दस्तावेज होता है जो की राष्ट्रिय सरकार द्वारा जारी किया जाता है। जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। इसे विदेश मंत्रालय की ओर से Passport Act के तहत जारी किया जाता है।

व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमे प्रस्तुत किये जाते हैं। आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं। केवल Passport रखने भर से व्यक्ति किसी दूसरे देश में प्रवेश का या जब व्यक्ति किसी दूसरे देश मे हो तो वाणिज्यिदूतीय संरक्षण का अधिकारी नहीं होता। किसी विशेष स्थिति मे जिसके निपटान हेतु यदि कोई विशेष समझौता प्रभाव में ना हो तो उस स्थिति मे पासपोर्ट, व्यक्ति को किसी अन्य विशेषाधिकार का पात्र भी नहीं बनाता, हालांकि सामान्यत: यह व्यक्ति को विदेश यात्रा के पश्चात Passport जारी करने वाले देश मे लौटने की अनुमति देता है। वाणिज्यिदूतीय संरक्षण का अधिकार अंतरराष्ट्रीय समझौतों से जबकि वापस लौटने का अधिकार जारी कर्ता देश के कानून से उत्पन्न होता है। एक पासपोर्ट जारी कर्ता देश में व्यक्ति के किसी अधिकार या उसके निवास स्थान का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

पासपोर्ट
पासपोर्ट

Passport  का प्रयोग यात्रा, शिक्षा, पर्यटन, व्यापार, चिकित्सा तथा विदेशो में अपने मित्रो और सम्बन्धियों को मिलने के उद्देश्य से यात्रा के अभिलेख के रूप में प्रयोग किया जाता है|

 भारतीय पासपोर्ट का प्रकार

1. ब्लू पासपोर्ट
भारत के आम नागरिक को नीले रंग का Passport जारी किया जाता है। यह कस्टम, इमिग्रेशन अधिकारियों और विदेशी एजेंसियों को आम नागरिक और सरकारी अधिकारियों के बीच अंतर करने में मदद करता है। अगर आप आम आदमी हैं, तो इसी कलर का Passport  जारी किया जाएगा।

2. वाइट पासपोर्ट
विभिन्न प्रकार के Passport  में से वाइट पासपोर्ट को केवल सरकारी संस्थानों से जुड़े अधिकारी ही प्राप्त करने के लिए पात्र होते हैं। यह आधिकारिक काम के लिए विदेश यात्रा करने वाले अधिकारियों को जारी किया जाता है। वाइट Passport  वाले व्यक्ति को एयरपोर्ट पर कस्टम और इमिग्रेशन अधिकारी अलग तरह से ट्रीट करते हैं। इनको ज्यादा औपचारिकताओं से नहीं गुजरना पड़ता।

3. मरून पासपोर्ट
भारतीय राजनयिकों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को मरून Passport  जारी किया जाता है। इस उच्च गुणवत्ता वाले Passport के लिए अलग से आवेदन करना पड़ता है। इस Passport वाले व्यक्ति विदेशी दौरों के दौरान कई तरह के लाभ के पात्र बन जाते हैं। इसके अलावा उन्हें विदेश यात्रा पर जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती। मरून Passport धारकों के लिए आव्रजन संबंधी औपचारिकताओं को भी बहुत तेजी से पूरा कर दिया जाता है।

4. ऑरेंज पासपोर्ट
भारत सरकार ने एक खास वर्ग के लोगों के लिए ऑरेंज Passport  पेश करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों की पहचान करना है, जिन्होंने कक्षा 10 से आगे की पढ़ाई नहीं की है। नियमित Passport की तरह ऑरेंज Passport  में अंतिम पेज नहीं होगा। इस पेज पर धारक के पिता का नाम, स्थायी पता और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों का उल्लेख होता है। जो लोग शैक्षिक रूप से योग्य नहीं हैं वे ईसीआर (आव्रजन जांच आवश्यक) श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। इसका मतलब यह है कि हर बार जब इस श्रेणी का कोई व्यक्ति विदेश जाना चाहेगा, तो उसे आव्रजन अधिकारियों द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता होगी।

पासपोर्ट के फायदे 

अगर आप Passport बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं और आपका Passport बन कर तैयार हो जाता है तो आपको निम्न लाभ प्राप्त होंगे:-

  • Passport  बनवाने के बाद आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रमण कर सकते हैं |
  • यह एक पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है |
  • अगर आप कहीं विदेश में है तो इसके माध्यम से आप अपनी नागरिकता प्रमाणित कर सकते हैं |
  • अगर आपके पास Passport  रहता है तो आपको किसी भी प्रकार की योजना के आवेदन के लिए या किसी परीक्षा के आवेदन के लिए आवेदन पत्र में अपने Passport की फोटो कॉपी भी दे सकते हैं |

पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

निचे दिए गए कोई एक डाक्यूमेंट्स आप एड्रेस प्रूफ के रूप में लगा सकते है (Proof of Present Address) :-

S.N.List of acceptable documents:
01पानी का बिल
02टेलीफोन (लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल)
03बिजली बिल
04आयकर निर्धारण आदेश
05चुनाव आयोग फोटो पहचान पत्र
06गैस कनेक्शन का सबूत
07लेटर हेड पर प्रतिष्ठित कंपनियों के नियोक्ता से प्रमाण पत्र
08जीवनसाथी की पासपोर्ट प्रति (Passport धारक के पति या पत्नी के रूप में आवेदक के नाम का उल्लेख करते हुए पारिवारिक विवरण सहित पहला और अंतिम पृष्ठ), (बशर्ते आवेदक का वर्तमान पता पति या पत्नी के Passport में उल्लिखित पते से मेल खाता हो)
09अवयस्कों के मामले में माता-पिता की Passport प्रति (प्रथम और अंतिम पृष्ठ)
10आधार कार्ड
11किराया समझौता
12चालू बैंक खाते की फोटो पासबुक (अनुसूचित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, अनुसूचित निजी क्षेत्र के भारतीय बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक केवल
Address Proof

निचे दिए गए कोई एक डाक्यूमेंट्स आप AGE प्रूफ के रूप में लगा सकते है Proof of Date of Birth (DOB) :-

S.N.List of acceptable documents:
01जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार या नगर निगम या किसी अन्य निर्धारित प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, जिसे भारत में पैदा हुए बच्चे के जन्म को पंजीकृत करने के लिए जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 के तहत अधिकार दिया गया है
02स्कूल द्वारा जारी स्थानांतरण / स्कूल छोड़ने / मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र अंतिम बार उपस्थित / मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड
03सार्वजनिक जीवन बीमा निगमों/कंपनियों द्वारा जारी किया गया पॉलिसी बांड, जिसके पास बीमा पॉलिसी धारक की जन्म तिथि है
04आवेदक के सेवा रिकॉर्ड के उद्धरण की प्रति (केवल सरकारी कर्मचारियों के संबंध में) या वेतन पेंशन आदेश (सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के संबंध में), प्रशासन के अधिकारी/प्रभारी द्वारा विधिवत प्रमाणित/प्रमाणित आवेदक का संबंधित मंत्रालय/विभाग
05आधार कार्ड/ई-आधार
06चुनाव फोटो पहचान पत्र (EPIC) भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया
07आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया पैन कार्ड
08संबंधित राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस
09अनाथालय/बाल देखभाल गृह के प्रमुख द्वारा संगठन के अपने आधिकारिक लेटर हेड पर आवेदक की जन्म तिथि की पुष्टि करने वाला एक घोषणापत्र
DOB Proof

नए पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको (Passport Seva Kendra) की ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा |
पासपोर्ट
  • Passport Seva का वेबसाइट विजिट करते ही आपको न्यू यूजर का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करें।
  • अगले स्टेप में Passport Seva की वेबसाइट पर आपको अपने नजदी की Passport ऑफिस को सेलेक्ट करना होगा। यहां मांगेंगे डिटेल को ठीक उसी तरह लिखें जैसा आप के अन्य पहचान प्रमाण पत्र में मौजूद है।
  • डिटेल पूरा भर लेने के बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक बार पुनः Passport Seva की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
  • Login form फॉर्म में मांगी गई डिटेल जैसे पासवर्ड, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड भरें, इसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको स्क्रीन पर Apply for fresh Passport/Reissue Passport ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां फॉर्म ओपन होने के बाद आप ऑनलाइन तरीके से इसे भरकर सबमिट कर सकते हैं। हालांकि यहां Passport Seva की ओर से आपको एक और विकल्प दिया जाता है यदि आप फॉर्म डाउनलोड कर उसे फिलअप करने के बाद दोबारा से वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।
  • फॉर्म को डाउनलोड कर भरने के लिए आपको Click here to download the soft copy of the form पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आप पासपोर्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन तरीके से भरना चाहते हैं तो आपको Click here to fill the application form online ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले स्टेप में आपको अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से सामान्य, तत्काल, रीइश्यू या नए Passport को चुनकर Next पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज पर आपको आपके सभी जरूरी निजी जानकारियों को भरना होगा इन सभी जानकारियों को भरते वक्त बारीकी अपने अन्य ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स मिलाकर भरना होगा। फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको नीचे Submit Application पर क्लिक करना होगा।
  • एप्लीकेशन सबमिट हो जाने के बाद एक और वेब पेज ओपन होगा जहां आपको View Saved and Submitted Application पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिटेड फॉर्म खुलने पर आपको Pay and Schedule Appointment का एक रेडियो बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट ऑप्शन में ऑनलाइन पेमेंट सलेक्ट करना होगा।
  • Online Payment सेलेक्ट करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके नजदीकी Passport Seva केंद्र की एक लिस्ट आपको दिखने लगेगी। जहां आप PSK Location के बगल में मौजूद dropdown-menu का उपयोग करके अपने सबसे नजदीकी Passport केंद्र तथा अपने वक्त का विकल्प चुन सकते हैं।
  • विकल्प चुनने के बाद आपको इमेज में बने करैक्टर को भरकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पे एंड बुक अप्वाइंटमेंट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Passport Seva केंद्र से मिले अपॉइंटमेंट की पूरी जानकारी वाली अपॉइंटमेंट कंफर्मेशन पेज दिखने लगेगा।
  • इसके बाद प्रिंट एप्लीकेशन रिसिप्ट बटन पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फ्रॉम की यही रिसिप्ट लेकर आपको Passport Seva केंद्र के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।
  • अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर आप निर्धारित समय पर Passport Seva केंद्र चले जाएं। यहां आपको करीब 1 से 2 घंटे का वक्त लगेगा और बाद में पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद आपको आपका Passport पोस्ट के जरिए मिल जाएगा।

पासपोर्ट के लिए शुल्क

Passport के लिए निर्धारित शुल्क आवेदन पत्र के साथ संबंधित Passport Seva Kendra के पक्ष में बैंक ड्राफ्ट द्वारा या नकद जमा करें। यदि आप बैंक ड्राफ्ट जमा कर रहे हों तो अपना पूरा नाम और आवेदन क्रमांक बैंक ड्राफ्ट के पीछे अवश्य लिखें। साथ ही, आवेदन में जारीकर्त्ता बैंक का कोड, बैंक ड्राफ्ट की संख्या, उसके जारी करने की तारीख अवश्य लिखें। शुल्क भुगतान का विवरण आवेदन पत्र में संबद्ध खानों में दिया जाना चाहिये-

क्रम संख्याविवरणशुल्क
110 वर्ष की वैधता वाली नयी Passport (36 पृष्ठों वाली) (15 से 18 वर्ष के नाबालिगों सहित जो 10 वर्ष की पूर्ण वैधता वाली पासपोर्ट लेना चाहते हों)1500 रुपये
210 वर्ष की वैधता वाली Passport (60 पृष्ठों वाली)2000 रुपये
3नाबालिग (18 वर्ष से कम) के लिये 5 वर्ष की वैधता या नाबालिग के 18 वर्ष होने तक, जो भी पहले हो, के लिए नया Passport1000 रुपये
4Passport खो जाने, क्षतिग्रस्त होने या चोरी हो जानेपर डुप्लीकेट Passport (36 पृष्ठ) जारी कराने हेतु3000 रुपये
5Passport खो जाने, क्षतिग्रस्त होने या चोरी हो जानेपर डुप्लीकेट Passport (60 पृष्ठ) जारी कराने हेतु3500 रुपये
6
पुलिस का मंजूरी प्रमाणपत्र/ ईसीएनआर/ अतिरिक्ति अनुमोदन
500 रुपये
7नाम, पता, जन्मतिथि, जन्म स्थान, चेहरे, पति या पत्नी के नाम, माता-पिता/ कानूनी अभिभावक के नाम में परिवर्तन की स्थिति में1500 रुपये [ नई पासपोर्ट पुस्तिका जारी की जाएगा ]
पासपोर्ट शुल्क

तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले तो आपको Tatkal passport बनवाने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाना होगा।
  2. फिर आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे।
  3. इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको [New User Registration] का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसका नाम Passport Sewa हैं।
  5. इस पेज पर आपको एक प्रकार का फॉर्म दिखाई देगा जिसमे आपसे आपकी कुछ जानकारी पूछी जायेगी।
  6. आपको उन सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर देना होगा।
  7. उसके बाद आपको वहां पर User ID और password और कैप्चा कोड को भर देना होगा फिर आपको Register के बटन पर क्लिक करदेना होगा।
  8. इस प्रकार से आपका इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  9. फिर आपको इस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  10. उसके बाद आपको menu के ऑप्शन में “Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना होगा।
  11. फिर आपको वहाँ पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की –Normal Passport, Tatkal passport ,Re-issue Passport
  12. फिर आपको वहां पर दिए Tatkal passport के विकल्प को सेलेक्ट करके Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
  13. उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमे पूछी गयी जानकारियों को आपको ध्यान से भरदेना होगा और उस फॉर्म को सबमिट करदेना होगा।
  14. उसके बाद आपको Passport को बनवाने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।
  15. इसी प्रकार से आपकी Tatkal passport के लिए आवेदन की प्रक्रिया यहीं समाप्त होती है।

नाबालिग हेतु पासपोर्ट के लिए दस्तावेज़

  • एनेक्सर-एच के अनुसार (माता और पिता द्वारा हस्ताक्षरित), एनेक्सर ‘’सी ‘’ (अकेले माता-पिता जो अलग रहते हों पर तलाकशुदा नहीं हों/ विवाह के बिना जन्मे बच्चे के अकेले माता-पिता), एनेक्सर-जी (जब पासपोर्ट का आवेदन अकेले माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा किया जा रहा हो), एनेक्सर-आई (जब 15-18 वर्ष की आयु के नाबालिग को पूरे 10 वर्ष की वैधता वाली Passportके लिए आवेदन करना हो या यदि अपने नाबालिग बच्चे के लिए आवेदन कर रहे माता-पिता में से किसी के पास भी भारतीय पासपोर्ट नहीं हों), ऐसी किसी भी दशा में आवेदन पत्र में नाबालिग बच्चे के विषय में दिये गए विवरण के समर्थन में घोषणा पत्र वर्णित प्रारूप में जमा करना अनिवार्य होगा-
  • अगर उपलब्ध हो तो दोनों माता-पिता के Passport की सत्यापित प्रति,
  • माता-पिता का मूल पासपोर्ट सत्यापन के लिए प्रस्तुत किया जाना चाहिए,
  • यदि माता-पिता में से कोई एक विदेश में रहता हो, तो विदेश में रहने वाले माता या पिता का भारतीय मिशन द्वारा सत्यापित शपथ-पत्र भी संलग्न करनी चाहिए।

पासपोर्ट रिन्यूअल

पासपोर्ट रिन्यूअल करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Passport Seva Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • अब आपको अपनी पासपोर्ट को रिनुअल करने के लिए इस पोर्टल पर लॉगइन करना है |
  • इसके लिए आपको लॉगिन टैब पर क्लिक करना है और अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है |
  • अगर आपके पास लॉगइन आईडी नहीं है तो आपको इस पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताई है|
  • इसकी मदद से आप लोग हैं आसानी से कर पाएंगे |
  • लॉग इन करने बाद आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा |
  • अब आपको अपने Passport Renewal के लिए  Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • अब आपको यहां पर पासपोर्ट रिनुअल करने के लिए आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा |
  • इस फॉर्म में आपको जो भी जानकारी मांगी जाती हैं वह सारी जानकारी सबमिट करना है |

FAQ

पासपोर्ट क्या है ?

Passport एक यात्रा दस्तावेज है, जो आमतौर पर किसी देश की सरकार द्वारा अपने नागरिकों को जारी किया जाता है, जो मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के उद्देश्य से अपने धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है।

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

 सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है तथा पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय, आवेदक को कुछ चरणों का पालन करने की आवश्यकता होती है

पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?

पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज Aadhaar Card, Electricity bill, Proof of Gas Connection, Telephone (landline/ postpaid mobile bill), Water Bill, Rent Agreement

पासपोर्ट बनाते वक्त क्या Police Verification करना अनिवार्य है ?

जी हां अगर आप पासपोर्ट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप के पत्ते एवं निवास स्थान के की सत्यता के लिए पुलिस वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है |

भारत में किस प्रकार से पासपोर्ट जारी किये जाते हैं ?

भारती में तीन प्रकार से पासपोर्ट जारी किये जाते हैं – साधारण पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, आधिकारिक पासपोर्ट।

वरिष्ठ नागरिको को पासपोर्ट में क्या लाभ मिलते हैं?

मंत्रालय ने वर्ष 2017 से वरिष्ठ नागरिको (60 वर्ष से अधिक आयु) नए आवेदन करने पर पासपोर्ट शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट दी जाती हैं।

तत्काल पासपोर्ट क्या हैं ?

तत्काल पासपोर्ट भी आम पासपोर्ट के जैसा ही होता है। वह भीं वही कार्य करता है जो की आम पासपोर्ट का कार्य होता है। भारत सरकार ने ही इस प्रकार के पासपोर्ट को बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई हैं। आप सभी यह जानते ही है की आम पासपोर्ट को बनवाने के लिए करीब 15 से 20 दिन का समय लगता है और परन्तु इस प्रकार के पासपोर्ट को बनवाने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पढता हैं।

क्या Tatkal passport का कुछ ख़ास कार्य होता हैं ?

जी नहीं,Tatkal passport भी सामान्य पासपोर्ट की तरह ही होता हैं।

Leave a Comment